Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, (Sunil Shetty) विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा (Akanksha Sharma) अभिनीत फिल्म ‘केसरी वीर’ (Kesari Veer) अपने रिलीज़ के करीब पहुंच रही है। फिल्म के प्रीमियर से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra CM Devendra Fadnavis) ने इस ऐतिहासिक ड्रामा को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म का टीज़र देखा है और दर्शकों से बड़े पर्दे पर यह फिल्म देखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘केसरी वीर’ सिर्फ एक सिनेमा नहीं है, यह भारत का इतिहास है। 14वीं सदी ईस्वी में जो सोमनाथ युद्ध हुआ था, उसका नेतृत्व युवा और गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए किया था। यह फिल्म उन्हीं बहादुर योद्धाओं की वीरगाथा पर आधारित है। मैंने खुद इसका टीज़र देखा है और मुझे यह बहुत प्रभावशाली लगा। यह फिल्म हमें हमारे इतिहास के प्रति सजग रहने की सख्त ज़रूरत का स्पष्ट स्मरण कराती है।
Cannes 2025: उर्वशी रौतेला ने अतरंगी लुक में किया प्रवेश, सिर पर ताज सजाकर सबको किया हैरान
धर्म और सोमनाथ मंदिर पर आधारित यह महाकाव्य युद्ध गाथा सुनील शेट्टी को निडर योद्धा वेगदा जी के रूप में दिखाती है, जबकि सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में नज़र आएंगे। उनके साथ आकांक्षा शर्मा भी राजल नाम की एक वीरांगना के किरदार में नजर आएंगी। इस तिकड़ी का मुकाबला होता है ज़फर से, जिसे विवेक ओबेरॉय ने निभाया है — एक ऐसा खलनायक जो धर्म के आधार पर लोगों को जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर करता है।
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा जैसे दमदार कलाकारों की अगुवाई वाली यह फिल्म प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित है और इसे कन्नू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा दुनियाभर में रिलीज़ की जा रही केसरी वीर में एक्शन, भावना और ड्रामा का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। यह फिल्म 23 मई को वैश्विक दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।