Breaking News

चार धाम यात्रियों की संख्या बढाने पर CM धामी करेंगे विचार, तय सीमा बढ़ाने के दिए संकेत

उत्तराखंड : प्रदेश  के CM पुष्कर सिंह धामी ने  चार धाम यात्रियों की 38 हजार की सीमा को बढ़ाने के कुछ संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वार्ता में ये भी कहा कि -“ऐसी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक बढ़ेगी तो इस पर विचार किया जाएगा।”

चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू हो गई हैं ,  गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं . केदारनाथ के कपाट 6 और बद्रीनाथ के 8 मई को खुल जाएंगे. इससे पहले ऋषिकेश में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन मुख्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कराने वालों ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.

 शासन की ओर से तय की गई सीमा का पहले दिन से ही चौतरफा विरोध हो रहा था।  मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद थोड़ी भ्रम की भी स्थिति बनी है क्योंकि उन्हीं के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को शासनादेश के हिसाब से यात्रियों की सीमित संख्या का हवाला देते नजर आए थे।

बायोमेट्रिक अधिकारी प्रेमानंद के अनुसार इस बार देश विदेश से दो लाख से ऊपर श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. कियोस्क का भी उपयोग किया जा रहा है.

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...