Breaking News

यूपी विधानसभा सदन में सीएम योगी-अखिलेश की नोकझोंक, कहा माफ़िया सपा के टिकट पर…

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन सीएम योगी ने अखिलेश यादव की नोकझोंक देखने को मिली। उमेश पाल मर्डर पर बोलते हुए सीएम योगी ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना गंभीर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष (अखिलेश यादव)को क्यों बुरा लग रहा है। सदन में इस दौरान सपा विधायक वेल में आ गए। सीएम ने कहा ये माफ़िया सपा के टिकट पर बार-बार एमएलए और एमपी बना है। सीएम ने कहा कि हम ने माफियाओं की कमर तोड़ी। इन्हीं लोगों ने कहा था कि लड़के हैं, गलती हो जाती है। योगी व अखिलेश के बीच तीखी बहस भी हुई।

इसमें दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। जल्द नतीजे सामने आएंगे। यह माफिया किसके द्वारा पाले गए। क्या यह सही नहीं कि सपा ने उन्हें सांसद बनाया। वह सपा द्वारा पोषित माफिया है। सपा लोग पेशेवर माफिया के सरपरस्त हैं। वह माफिया बार सपा के सहयोग से एमएल ए व एमपी बना। माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। यह नहीं चलेगा। इस दौरान सपा विधायकों ने काफी शोर शराबा किया।

 

About News Room lko

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...