उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। योगी ने कहा कि सड़क यातायात के लिए बनाए गए नियमों का पालन करके न सिर्फ अपनी जान की रक्षा कर सकते है बल्कि अपने परिवार की खुशियों को भी बरकरार रख सकते हैं। सड़क हादसों में हर रोज बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। इसे रोका जा सकता है, बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज रफ्तार अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण बनता है जबकि हाइवे पर अवैध अवरोध, शराब पीकर गाड़ी चलाना या अनावश्यक रास्ते मे मोबाइल चेक करना जैसे अनेक कारणों से आएदिन लोग अपनी जान गंवा रहे है। यानी कारण छोटा सा होता है,लेकिन दुर्घटनाओं से परिवारों,समाज को बड़ी कीमत चुकाना पड़ता है। आज का कार्यक्रम इन्ही सब के लिए आयोजित है।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है शराब पीकर लोग गाड़ी चलाते हैं,इसके लिए परिवहन विभाग अभियान चलाता है। गाड़ी चलाने योग्य लाइसेंस को देखने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बंध में काफी मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश में हर जिले में जिलाधिकारी इसका नोडल अधिकारी होगा जो स्कूल कॉलेज में जाकर सड़क के नियमो के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।