लखनऊ। हिंद नगर वार्ड (Hind Nagar Ward) के सेक्टर D स्थित PAC पार्क में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Statue of Baba Saheb Ambedkar) की विशेष साफ-सफाई (Special Cleaning) एवं रंगाई-पुताई का कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य को मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के निर्देशन में नगर निगम द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) ने स्वयं उपस्थित होकर प्रतिमा की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और अपनी भागीदारी दी।
इस अवसर पर पार्षद सौरभ सिंह मोनू कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, कमलेश सिंह, विमल तिवारी, वार्ड अध्यक्ष नागेश्वर अवस्थी, से संयोजक कुसुम सिंह, निखिल त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, प्रशांत श्रीवास्तव, राम भारती, अंकुर भारती, अम्बुज त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस पहल का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना एवं उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक संजोए रखना है। उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखने को मिला और इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना गया।