Breaking News

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वाभिमानी नारी सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) एवं हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Hayat Hospital and Nursing Institute) के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को समर्पित भव्य कार्यक्रम ‘अंगार हूं मैं’ (Angar Hoon Main) स्वाभिमानी नारी सम्मान समारोह (Swabhimani Nari Samman Samaroh) का आयोजन किया गया। समाजसेवी प्रदीप शुक्ला तथा एंजल सिन्हा के मंच संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा (Dr Ruby Raj Sinha) द्वारा मंच पर आमंत्रित अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत करने से हुई

इसके पश्चात दीप प्रज्वलन की रस्म संपन्न हुई, जिसमें हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ मेराज अहमद, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष श्रीवास्तव मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह चौहान संस्था की अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा और संस्था के सचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलांश ग्रुप के एमडी संतोष श्रीवास्तव तथा एसएस ग्रुप के प्रवीण सिंह चौहान तथा डॉ रूबी राज सिन्हा के हाथों समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 51 महिलाओं को दुशाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाली प्रमुख महिलाओं में गुरमीत कौर, बीना गुप्ता, अनिता चंदोक, रोशेल नाम्बियार, प्रिया मिश्रा, आकांक्षा आनंद, लुबना अख्तर, ज्योति मेहरोत्रा, अंजुल पाठक, हेमा पांडे, मिथु रॉय, नेहा सिंह, प्रतिभा बल्यान, सुमति राज गुप्ता, वंदना जायसवाल निदा फातिमा समेत कई प्रेरणादायी महिलाऐं शामिल रहीं।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुछ पुरुषों को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से इमरान कुरैशी, परवेज अख्तर, परमजीत सिंह, योगेश विमल, धीरज गिहार, शरद मेहरोत्रा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, इस्राइल कुरैशी नुरैन आलम सहित अन्य कई समाजसेवी शामिल रहे।

आंखों का दर्द कम करने और दृष्टि सुधारने के लिए सुबह करें इन योगासनों का अभ्यास

इसके साथ ही हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट की सेवा टीम के कुछ सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इनमें साधना पांडेय, जीएस दुबे, आशा पांडे, मुमताज फातिमा, शबाना मिर्ज़ा, तथा हयात हॉस्पिटल की सेवा नायिकाएं, राजकुमारी, मीना देवी और विद्यावती भी शामिल रहीं।

अपने अभिभाषण में डॉ रूबी राज सिन्हा ने कहा कि हमारा और हमारी संस्था का सिर्फ़ यही उद्देश्य है कि समाज में हर महिला में सकारात्मक बदलाव ला सकें ताकि हर महिला समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर बराबरी के पायदान पर खड़ी हो सकें। मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ठ अतिथियों ने कार्यक्रम के माध्यम से समाज को बेहतरीन सन्देश देने के लिए डॉ रूबी राज सिन्हा तथा डॉ मेराज अहमद की सराहना की।

About reporter

Check Also

छात्रावास में छात्राओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) परिसर ...