Breaking News

कोयला संकट पर सीएम योगी ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी व सप्लाई में कमी न होने देने की करी मांग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख कर कोयले की सप्लाई में कमी न होने देने की मांग की है. कोयले की कमी के कारण यूपी में बिजली संकट गहराने लगा है. देहात इलाक़ों में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं.

बिजली उत्पादन कम होने की वजह से प्रदेश के गांवों में 4 घंटे से 9 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. इसके अलावा शहरों में भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. मांग के मुकाबले पावर कॉरपोरेशन करीब 3,000 मेगावाट कम बिजली की सप्लाई कर पा रहा है.

यूपी विद्युत उत्पादन निगम के पावर प्लाटों में अधिकतम ढ़ाई दिन का कोयला मौजूद है. इसमें से कुछ प्लांट ऐसे हैं, जिसमें एक दिन या फिर एक दिन से भी कम कोयले का स्टॉक मौजूद है. यानि अगर पावर प्लांटों को जल्द कोयला नहीं मिलता है, तो प्रदेश के कुछ और पावर प्लांट कोयले की कमी से बंद हो सकते हैं. सबसे कम कोयला उत्पादन निगम के पारीछा पावर प्लांट में है.

About News Room lko

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...