Breaking News

भाजपा सरकार ने रोका रायबरेली-अमेठी का विकास : Rahul Gandhi

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी माँ Sonia Gandhi,के संसदीय क्षेत्र मे केंद्र की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रायबरेली अमेठी मे लगे कारखानो को रोका है यहाँ के लोगो से रोजगार छीना है केंद्र मे कांग्रेस की सरकार बनते ही रायबरेली अमेठी मे दो गुना काम होगा साथ ही घोषणा की कि उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस कि सरकार बनते ही यहाँ के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

कांग्रेस ने विशेषज्ञो से राय लेकर न्याय योजना

रायबरेली के ऊंचाहार विधान सभा मे पटेरवा चौराहा के पास मैदान मे आयोजित चुनावी रैली मे राहुल गांधी के निशाने पर मोदी ही रहे उन्होने कहा कि अनिल अंबानी  का 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है, नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गया। ललित मोदी, मेहुल चौकसी, दस हजार करोड़ रुपये लेकर विजय माल्या भाग गया मोदी इनको जेल मे नहीं डाल रहे है, लेकिन 5 हजार रुपये कर्ज लेने वाला किसान जेल मे डाल दिया जाता है।हम किसानो के जेल मे नहीं जाने देंगे इसके लिए घोषणा पत्र मे हमने लिखा है न्याय योजना कि चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने 15 लाख रुपये का झूठा सपना दिखाकर 2014 मे आए थे लेकिन वह रुपये किसी को नहीं मिले कांग्रेस ने विशेषज्ञो से राय लेकर न्याय योजना तैयार की है जिसमे गरीब को 72 हजार रुपये सालाना मिलेगा और इससे कारखाने चलेंगे और रोजगार भी मिलेगा।

सरकार बनते ही किसानो का कर्जा होगा माफ

उन्होने कहा कि देश मे 22 लाख नौकरियाँ खाली पड़ी है , लेकिन सरकार केवल अनिल अंबानी जैसे चोरो को लाभ पहुंचा रही है राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन्होंने 15 चोरो का हिंदुस्तान बनाया है , हम गरीब , दुकानदार , मजदूर , किसान युवा सबका हिंदुस्तान बनाना चाहते है , जिसका एक झण्डा हो इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक कुँवर अजय पाल सिंह ने कहा कि आज हमसे उन संसाधनो के द्वारा 70 साल के विकास का हिसाब मांगा जा रहा , जो संसाधन कांग्रेस की ही देन है सभा मे सदर विधायक अदिति सिंह भी मौजूद थी।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...