Breaking News

सीएमओ ने सीएचसी लालगंज का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली/लालगंज। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का बृहस्पतिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. बीरेंद्र कुमार सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया।सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया। वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बारिश का पानी भरे रहने का कारण की जानकारी लेते हुए पानी की निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने का अधीक्षक राजेश कुमार गौतम को निर्देश दिया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

शत्रु संपत्ति के फेर में फंसा आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर इसलिए हुई कब्जे की कार्रवाई

रामपुर प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने ...