गोरखपुर। जनपद के शहीद नगर चौरी चौरा के युवा गायक आर.के. राहुल यादव का गाना दिल्ली में भोजपुरी के नंबर वन चैनल वेव म्यूजिक पर रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है “गोरखपुरिया कांवर” जिसके रिकॉर्डिस्ट हैं शुभम निषाद और म्यूजिक दिया है प्रेमी ने और सहयोगी की भूमिका निभाई हैं सचिन गौरी वर्मा और विशेष गुप्ता और प्रीतम प्रमोद ने।
https://youtu.be/VEwUMTROGu8
शहीद नगर चौरी चौरा के कलाकारों को आज भोजपुरी में अच्छे स्तरों पर पहचान मिल रही है। सचिन गौरी वर्मा ने अपनी एक टीम बनाई है जिसका नाम है “टीम ललकार” जिसमे आर.के. राहुल प्रोफेशनल कलाकार हैं।
इनके गाये हुए गाने की व्यू लाखों की संख्या में जाती है। सचिन गौरी वर्मा और उनकी टीम लोगों का YOUTUBE पर अलग अलग चैनल बना कर शिक्षा, मनोरंजन, गीत संगीत इत्यादि से मनोरंजन कर रहे हैं। जहां सचिन के मित्र मुकुल जायसवाल WEB DEVELEPAR JOURNEY नामक चैनल बना कर बच्चों को फ्री में कंप्यूटर का ज्ञान दे रहे हैं। वहीं शुभम सोनी APNI DHANNO नामक चैनल बनाकर लोगों को कॉमेडी वीडियो से हंसा रहे हैं।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल