शिवगढ़/रायबरेली। सोमवार को सी एम ओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में प्रस्तावित एल वन प्लस चिकित्सा इकाई की तैयारियों का जायजा लिया। सी एच सी अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गौतम ने बताया कि एल वन प्लस शिवगढ़ में 20 बेड की व्यवस्था के साथ चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ साथ भोजन बिजली पानी आदि की व्यवस्था भी रहेगी।
जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है सी एम ओ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। डॉ. राजेश कुमार गौतम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 50 प्रतिशत से अधिक स्टाफ उपस्थित पाया गया। जो स्टाफ अनुपस्थित पाया गया। उन सब के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
जो कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गये हैं उनमें स्टाफ नर्स दीपिका, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार, स्वेता बी सी पी एम, काउंसलर गायत्री देवी, स्टॉफ नर्स राजकिशोर, फिजियोथेरेपिस्ट अनुराग तिवारी, फार्मासिस्ट प्रज्ञा वर्मा, स्टाफ नर्स गीता यादव आदि जो स्टाफ अनुपस्थिति पाया गया सभी को नोटिस जारी कर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा