Breaking News

नेशनल क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में सीएमएस छात्र ‘गोल्ड अवार्ड’ से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छः सदस्यीयछात्र टीम ने नेशनल लेविल पर आयोजित क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में गोल्ड अवार्ड अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। छात्र टीम में सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्र आर्यन प्रताप सिंह, अलिश्बा असद, अनन्या सचान, प्रशस्ति श्रीवास्तव, अलभ्य सिंह एवं जय पाण्डेय शामिल हैं।

सम्मेलन का आयोजन क्वालिटी सर्कित फोरम ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में कानपुर-लखनऊ चैप्टर द्वारा किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर की 87 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सीएमएस छात्र टीम ने सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर गोल्ड अवार्ड अपने नाम किया। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में केस स्टडी प्रजेन्टेशन में सीएमएस।छात्रों ने दिखाया कि शिक्षा में क्वालिटी की विचारधारा छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान कर विश्व नागरिक बनाती है। वर्तमान समय में विश्व भर में शिक्षा का तेजी से गिरता स्तर चिन्ता का विषय है। ऐसे में स्कूलों एवं कालेजों में स्टूडेन्टस क्वालिटी सर्किल निर्मित करना अत्यन्त ही सामयिक एवं उपयोगी है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...