Breaking News

कराटे चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-2 की प्रतिभाशाली छात्रा अंशिवी अरोड़ा (Anshivi Arora) ने चतुर्थ वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे कप-2025 में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन एवं वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा CMS छात्रा को 86,700 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

कराटे चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड

इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय की इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

About reporter

Check Also

पोलैंड के चुनाव में उदारवादी खेमे को बढ़त के संकेत, दूसरे चरण में होगा कड़ा मुकाबला

पोलैंड में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को ...