Breaking News

लखनऊ की NCC कैडेट लतीशा यादव ADG प्रशंसा पत्र से सम्मानित

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ ग्रुप उत्तर प्रदेश निदेशालय की एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) लतीशा यादव (Latisha Yadav) ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर (Republic Day Camp) – 2025 में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिनिधि किया।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी कैडेट लतिशा को हाल ही में राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में गणतंत्र दिवस शिविर – 2025 में असाधारण योगदान के लिए यूपी एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।

गणतंत्र दिवस शिविर-2025 में कैडेट लतीशा यादव लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की एकमात्र जूनियर विंग कैडेट है, जिसने इस गणतंत्र दिवस कैंप में आयोजित विभिन्न सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। आरडीसी-2025 कैंप के दौरान कैडेट लतिशा यादव ने भारत के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री तथा वाईईपी प्रतिनिधियों के समक्ष कथक नृत्य प्रस्तुत किया तथा यूपी की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करके लोगो को इस विधा से अवगत कराया।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...