Breaking News

सीएमएस छात्रों को मिला फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के दो प्रतिभाशाली छात्रों शिवा यादव एवं मणिका सिंह यादव ने अन्तर-विद्यालयी फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था राजकुमार एकेडमी के तत्वावधान में ‘अक्वा लाइफ’ थीम पर आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने न सिर्फ अपनी रचनात्मकता व कलात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया अपितु पर्यावरण एवं जैविक विविधता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सीएमएस छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सीएमएस अपने छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानकर उसी के अनुरूप उन्हें प्रोत्साहित करता है साथ ही विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि विद्यालय के छात्र अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दिन प्रतिदिन विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

 

About reporter

Check Also

जानकीपुरम में 28 अप्रैल से श्री रामकथा अमृत महोत्सव

लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति (Shri Ram Katha Organizing Committee) के तत्वाधान में आगामी ...