Breaking News

सीएमएस छात्रों ने निकाला ‘धार्मिक सद्भावना मार्च’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के छात्रों ने आज ‘धार्मिक सद्भावना मार्च’ निकालकर धार्मिक एकता, सामुदायिक एकता एवं सामाजिक सौहार्द की पुरजोर अपील की।

यूक्रेन के पोल्टावा शहर में रूसी ड्रोन और मिसाइल से हमला; पांच लोग मारे गए, 21 बचाए गए

इस विशाल मार्च में हिन्दू धर्म से प्रभु अपरिमय श्यामदास, मुस्लिम धर्म से मौलाना डा कल्बे सिब्तेन नूरी एवं मौलाना सूफयान निजामी, सिख धर्म से सरदार हरपाल सिंह जग्गी, ईसाई धर्म से फादर डा डोनाल्ड एचआर डिसूजा, जैन धर्म से शैलेन्द्र जैन, बौद्ध धर्म से भिक्षु ज्ञानलोक एवं बहाई धर्म से संजीव उपाध्याय ने सीएमएस छात्रों की अगुवाई की एवं धार्मिक एकता का अभूतपूर्व अलख जगाया।

इस धार्मिक सद्भावना मार्च में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि विभिन्न धर्मों की वेशभूषा में सुसज्जित सीएमएस छात्रों ने सभी धर्मों के अवतारों तथा महापुरूषों के सद्वाक्यों की तख्तियां लेकर सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक एकता का संदेश दिया।

सीएमएस छात्रों ने निकाला ‘धार्मिक सद्भावना मार्च’

इससे पहले, विभिन्न धर्मावलम्बियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा भारती गांधी ने कहा कि सामाजिक प्रगति व उत्थान के लिए धार्मिक एकता तथा विश्व एकता आज की अनिवार्य आवश्यकता है, जिसकी शिक्षा बच्चों को बाल्यावस्था से ही देनी चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी अपने सारगर्भित विचारों से धार्मिक एकता व सर्वधर्म समभाव का अलख जगाते हुए एक स्वर से कहा कि सभी धर्म हमें एकता व शान्ति से रहने की प्रेरणा देते हैं।

मुस्लिम परिवार ने बनवाया मंदिर, बाबू खां के शिव मंदिर पर जल रहे सौहार्द के दीप

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण मानवता धर्म पर आस्था रखती है और इससे प्रेरणा ग्रहण करती है। यदि धर्म की प्रेरणाशक्ति का सकारात्मक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाए, तो इससे विश्व मानवता को आशातीत लाभ होगा। प्रो किंगडन ने आगे कहा कि आज हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य बच्चों की चेतना का विकास करना है, ताकि हम उन नैतिक मूल्यों को फिर से स्थापित कर भारत को गौरव प्रदान कर सकें।

भारत के बजट पर मूडीज की प्रतिक्रिया, कहा- रेटिंग पर कोई फर्क नहीं, कर्ज के बोझ को कम करने की जरूरत

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने अनावरण किया

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने आज ऐतिहासिक मालवीय हॉल के ...