लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्राओं ने कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय सीआईएससीई रीजनल ताइक्वाण्डो टूर्नामेन्ट में बालिका वर्ग की गोल्ड ट्राफी जीतकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है।
टूर्नामेन्ट का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) के तत्वावधान में किया गया, टूर्नामेन्ट में गोल्ड मेडल अर्जित करने सीएमएस की दो छात्राओं सुचिस्मिता शर्मा एवं वैश्णवी सिंह को उनकी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा हेतु राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप हेतु चयनित किया गया है। तो वहीं दूसरी आराध्या सिंह एवं हर्षिता पाण्डेय ने सिल्वर मेडल जबकि वैष्णवी गुसैन, नित्या प्रकाश एवं स्तशा शुक्ला ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार, बालक वर्ग में अभिनव यादव ने सिल्वर मेडल जबकि लारैब सिद्दीकी, अरूष सिंह एवं क्षितिज बजाज ने ब्रांज मेडल जीता।
👉अब प्रदेश की हर विधानसभा का होगा अपना खुद का पर्यटक स्थल, पहली योजना लखनऊ में हुई स्वीकृत
इस प्रकार, सीएमएस के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेन्ट में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 6 ब्रांज मेडल जीतकर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीएमएस के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।