लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस), गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने इण्टर-स्कूल डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रों ने 13 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 11 ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ ताइक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया।
इस चैम्पियनशिप में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र शाश्वत राय, कनिष्क पी. सिंह, ओजस पाण्डेय, शौर्य सिंह, सानवी निगम, स्नेहा मंतुवाल, सुकृति पाण्डेय, दीपिका रावत, आंजनेय सिंह, आर्यन कुमार, अशिता राठौर, वर्तिका सिंह एवं मायरा ने गोल्ड मेडल अर्जित किया है। इसके अलावा, 8 छात्रों ने सिल्वर मेडल एवं 11 छात्रों ने कांस्य पदक जीता है।
👉सिविल डिफेंस : उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रेलवे कर्मचारी किए गए सम्मानित
चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते सर्वाधिक पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।