Breaking News

आओ मिलकर जागरूकता फैलाए, कोरोना महामारी से बचाएं 

रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम के सहयोग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस. पाण्डेय द्वारा पिछले माह से लगातार पूरे जनपद में मीना राजू मंच सुगम करता टीम द्वारा चार्ट पोस्टर गीत स्लोगन पपेट रंगोली पर संदेश बनाकर आम जनमानस को 3 मई तक घरों में रहे सुरक्षित रहे का संदेश देकर जागरूक किया जा रहा है।

जागरूकता टीम विकासखंड राही रीता सिंह, साधना देवी, सताव शुभांगिनी सिंह, ज्ञानवती शर्मा, जगतपुर बबीता कनौजिया, ऊंचाहार संगीता कुशवाहा, शिल्पा विश्वास, सीमा सिंह, खीरो ज्योति तिवारी, सलोन सबीना अख्तर, अनीता देवी, सरेनी रत्ना मिश्रा, महाराजगंज सीमा मैथ्यूज, अमावा अंकिता सिंह द्वारा अपने अपने विद्यालय और विकासखंड के आम जनमानस अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य को लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अअरविंदो पार्क और खजाना चौराहे से हटाए गए अवैध कब्जे

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) के निर्देशों के अनुपालन में नगर ...