Breaking News

बिड़ला हॉस्टल A से एलबीएस हॉस्टल में जाने पर लगा प्रतिबंध, छात्रों ने बताया तुगलकी फरमान

वाराणसी:  बीएचयू में रैंगिंग के आरोपों के चलते एलबीएस हॉस्टल में बिड़ला ‘ए’ हॉस्टल के छात्रों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एलबीएस हॉस्टल के वार्डेन ने एक नोटिस जारी किया। इसमें बताया कि यदि बिड़ला ‘ए’ का कोई छात्र हॉस्टल कैंपस में पाया गया तो उस पर कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी। साथ ही एलबीएस हॉस्टल के छात्रों से कहा कि यदि किसी के कमरे में दिन हो या रात उस हॉस्टल का छात्र दिखाई पड़ता है तो उन पर भी एक्शन होगा।

छात्र बोले टूट जाएगी सीनियर जूनियर की परंपरा
बीएचयू बिड़ला ‘ए’ में रहने वाले छात्रों ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। कहा कि उन पर झूठा आरोप लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इससे सीनियर-जूनियर की परंपरा टूट जाएगी।

नोटिस में लिखा- छात्र को बंधक बनाया गया
नोटिस में लिखा है कि 24 सितंबर को बिड़ला ‘ए’ के छात्रों ने एलबीएस के कमरों के दरवाजे खुलवाए गए। उन्हें बहला-फुसलाकर बिड़ला ‘ए’ में ले जाकर बंधक बनाया गया। उनकी दो घंटे तक रैंगिंग की आशंका भी जताई।

About News Desk (P)

Check Also

गंगनहर में 5 डूबे, तीन बचाए, दो का दूसरे दिन भी नहीं सुराग, तीन शादियां टलीं, मातम में बदला जश्न

मेरठ:  सरधना के मोहल्ला घोसियान निवासी किशोर व रिश्तेदार मेरठ निवासी युवक सरधना गंगनहर में ...