Breaking News

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022: भारतीय मिक्‍स्‍ड बैडमिंटन टीम को मलेशिया से 1-3 से मिली हार व जीता सिल्‍वर मेडल

भारत की बैडमिंटन टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई. गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में भारतीय टीम को मलेशिया से 1-3 से हार मिली.भारत की तरफ से केवल पीवी सिंधू अपना मुकाबला जीतने में सफल रहीं जबकि पुरुष डबल्‍स, पुरुष सिंगल्‍स और महिला डबल्‍स में भारत को मलेशिया से शिकस्‍त मिली।

यह गेम्स में भारत का ओवरऑल 13वां मेडल है. इससे पहले 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे.  इससे पहले लॉन बॉल्स महिला टीम और टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. भारत टेबल में छठे नंबर पर बना हुआ है.

मलेशियाई महिला शटलर ने विश्‍व नंबर-7 पीवी सिंधू को आसानी से मैच जीतने नहीं दिया और पहले ही गेम में कड़ा संघर्ष कराया। हालांकि, सिंधू ने अपना धैर्य कायम रखा और 22-20 से पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में सिंधू ने दमदार खेल दिखाया और समय-समय पर अहम अंक हासिल करते हुए 21-17 से जीत दर्ज की। वुमेंस डबल्स के मुकाबले में ट्रीजा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी 0-2 से हार गई और मलेशिया ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...