Breaking News

आखिर क्यों धरने पर बैठे यूपी के बाहुबली MLA राजा भइया के पिता, जानें क्यों मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया ऊर्फ रघुराज प्रताप सिंह के पिता राजा उदय प्रताप सिंह और प्रशासन के बीच में विशेष समुदाय के गेट को लेकर जंग छिड़ गई है. राजा उदय प्रताप सिंह एक गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘शेखपुर आशिक में मोहर्रम के दौरान 10-15 दिन तक मस्जिद का एक ढांचा खड़ा कर दिया जाता है, इसमें उनकी भाषा में पता नहीं क्या-क्या लिखा होता है, यह सब हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया जाता है, इसकी मैं एफआईआर करा सकता हूं, लेकिन पुलिस एक्शन नहीं लेती है.’

धरना-प्रदर्शन के जरिये राजा उदय प्रताप सिंह विशेष समुदाय द्वारा लगाया गया गेट को हटाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं. प्रतापगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘धार्मिक भावनाओं को भड़काने की शिकायत कर सकता हूं, पूरा जिला प्रशासन हिंदुओं के पक्ष में एक्शन लेता नहीं है, इसलिए धरने पर बैठना पड़ा, मैंने ट्विटर पर भी बताया था,  कोई एक्शन नहीं हुआ, इस मस्जिदनुमा गेट के नीचे से हम क्यों जाएं, इसको हटाया जाए तो हम हटेंगे.’

कुंडा तहसील में धरने पर राजा उदय प्रताप के बैठने पर वहां मौजूद वकीलों और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. राजा उदय प्रताप गेट हटाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं  प्रशासन और राजा के बीच गेट को लेकर रार हो गई है.

About News Room lko

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...