बिधूना/औरैया| भाजपा छोडकर सपा में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य पर फोन से जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है।आरोप लगाने वाला ख़ुद भी भारतीय जनता पार्टी का एक बूथ अध्यक्ष है। पीड़ित ने उनके एक खास व्यक्ति पर भी तरह-तरह की धमकियां दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
रविवार को कोतवाली पुलिस के पास को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरवा के निवासी आलोक सिंह पुत्र ब्रह्मपाल सिंह सेंगर ने कहा है की हाल ही में भाजपा से सपा में शामिल हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने उसे 14 जनवरी, 15 जनवरी और 16 जनवरी को फोन नंबर 88 99 99 50 50 पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दी हैं|
प्रार्थना पत्र में ये भी लिखा है कि भाजपा विधायक के प्रतिनिधि देवेश शाक्य के अलावा उनके एक खास व्यक्ति ने भी उसे फोन पर तरह तरह की धमकियां दी है जिससे वह अपने को काफी भयभीत असुरक्षित महसूस कर रहा है| पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की गुहार की है| कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने पीडित को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है|
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर