रायबरेली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास के 163वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन ‘‘कांग्रेस संन्देश पद-यात्रा’’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधानसभा प्रभारी सतगुरूदेव लोधी के नेतृत्व में हरचन्दपुर विधानसभा में ग्राम टेराबरौला में स्थित गांधी चबूतरा पर ध्वजारोहण कर कांग्रेस पार्टी के उद्देश्य शपथ लेने के उपरान्त पद-यात्रा करते हुए जोहवासर्की में समापन किया, ऊंचाहार विधानसभा में विधानसभा प्रभारी श्री महेश प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में रफी अहमद किदवई पुस्तकालय ऊंचाहार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दल बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण कर कांग्रेस पार्टी के उद्देश्य की शपथ लेने के उपरान्त पद-यात्रा करते हुए कन्दरावां में स्थित श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/12/1-14-300x147.jpg)
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नही मिल पा रहा है। आज किसान जब अपने हितों की रक्षा के लिए आन्दोलन कर रहा है तो वर्तमान केन्द्र सरकार उसकी बात को अनसुना कर रही है। इस अवसर पर शिवकुमार पाण्डेय, मेंहदी हसन, निर्मल शुक्ला, धर्मेन्द्रपाल सिंह, नागेन्द्र सिंह, छेदीलाल पासी, राकेश सिंह राना, दीपेन्द्र गुप्ता, आर.के.सिंह, यशपाल भारती, संत प्रसाद रैदास, जितेन्द्र द्विवेदी, शिवकरन तिवारी, दिलीप तिवारी, गुलशेर, अनुज सिंह, ओम त्रिपाठी, इरफान मेंहदी, सौरभ शुक्ला, श्रीमती रेखा विश्वकर्मा, पच्चू पासी, छोटेलाल, सोहनलाल निषाद, रूपेश सिंह, बब्बन सिंह, मोहन त्रिवेदी, अनूप त्यागी, राजू शेख, राजेश पासी, आशू त्रिपाठी, रोशन बाबा, प्रेम दुबे, रामेश्वर, उमाकांत पाण्डेय, कमलेश यादव, राहुल सिंह, सौरभ अवस्थी, भीखम सिंह, अरूण प्रताप सिंह, अमरेन्द्र सिंह चाचू, रघुवीर सिंह, उग्रभान सिंह, नीरज सिंह बघेल, रामनरेश यादव, आशापाल सिंह, बुद्धिमणि सिंह, आजम खान, मो.नसीम, रतीपाल पासी, राघवेन्द्र सिंह, अनुरूद्ध दीक्षित, सुदामा प्रसाद तिवारी, मोहन पाठक, रामअवधेश तिवारी, शम्भूशरण पाल, अमृतलाल रैदास, जगमोहन पासी, रामप्रताप साहू, मो.शरीफ, मंगल पटेल, रणजीत सिंह, माताफेर रैदास, सुरेन्द्रनाथ शुक्ल, शैलेन्द्र सहित सैकड़ो कांग्रेसी जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा