कांग्रेस अध्यक्ष Congress President राहुल गांधी ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष वार्ता कर उन्हें भरोसा दिया कि वे अख़बारों पर लग रहे जीएसटी के मुद्दे को अपनी जनसभाओं में उठाएंगे और ट्वीट भी करेंगे।
Congress President: अखबार विरोधी किसी भी नीति का पुरजोर विरोध किया जाएगा
Congress President के समक्ष पत्रकारों ने अखबारों पर जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।
आल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल को राहुल ने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को अपने जनसभाओं में उठाएंगे और अखबारों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर ट्वीट भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक लोकतंत्र कायम रखने में लघु एवं मध्यम अखबारों की अहम भूमिका रही है। ऐसे में अखबार विरोधी किसी भी नीति का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में नीरज श्रीवास्तव, राजेन्द्र गौतम, मनोज मिश्र, रजा रिज़वी, जीपी त्रिपाठी, इशहाक, नवाब सिद्दीकी, जेड ए आजमी व प्रमोद श्रीवास्तव शामिल थे।
ये भी पढ़ें – Nawaz Sharif : माना मुंबई में हुआ था आंतकी हमला