Breaking News

व्यंग्यकार Rajeshwar राय हैं एक अच्छे गजलकार

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक अख़बार एवं दिल्ली तथा लखनऊ से प्रकाशित दैनिक अखबार के मुख्य संपादक Rajeshwar राय बहुत अच्छे व्यंग्यकार एवं ग़ज़लकार है। जिनकी शानदार एवं तेजतर्रार व्यंग्य विधा के माध्यम से साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। बहुत ही सरल हृदय के मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं।

Rajeshwar की सशक्त अभिव्यक्ति

रचना पाठ के समय उनकी शुरुआत में बोली जानेवाली पंच लाइन………

पाप बढ़ा जब-जब धरती पर आये बारंबार
एक बार फिर इस धरती को है तेरी दरकार
दयानिधि अब तो लो अवतार….!!!
…. लोगों में एक उत्साह का संचार करते हुए महफ़िल में समां बाँध देती है। यहाँ कुछ अपनी पसंद के कुछ “दयानिधि पद” शेयर करने से मैं अपने आपको नहीं रोक पाना रहा हूँ।

बाबाजी

खाये-पीये-टेहटों-मेहटों को ही योग सिखाते हैं,
दीनों-हीनों-दुखी-दरिद्रों को वो मार भगाते हैं,
जहां करोड़ों लोग देश में तरस रहे हों भोजन को-
वहाँ पेय में बाबा जी लौकी का जूस बताते हैं,
आधी से ज़्यादा आबादी चोटा नहीं पा रही है-
और हमारे स्वामी जी पिलवाते हैं….घीक्वार।

दयानिधि अब तो लो अवतार….!

इस कड़ी में एक जगह विद्यार्थी की व्यथा में लिखते हैं……

उनसे ट्यूशन नहीं पढ़ा तो………नंबर मेरा काट लिए,
टाॅफी-टिफिन-वज़ीफ़ा सारा आपस में मिल-बाँट लिए,
जिस दिन घर से झगड़ा करके मैडम-सर जी आते हैं-
उस दिन हल्का होने खातिर,हम बच्चों को डाँट लिए,
मैडम फ़ैशन में बीज़ी,सर को ना नेट से फ़ुर्सत है-
विद्या की अर्थी निकली,फ्युचर हो रहा बेकार।

दयानिधि अब तो लो अवतार….!

हा.. हा… हा एक स्थान पर तो वह अपनी पत्नी (कवयित्री बीवी) को माध्यम बनाकर कवयित्रियों पर तंज़ कसते हुए लिखते हैं…..

बेवकूफ़ बीवी मेरी ख़ुद को कवयित्री बता रही,
कॉपी-पेस्ट मारकर वो विद्वता हज़ारों जता रही,
बीसों वर्ष पुरानी फोटू नेट पर चस्पा करके वह-
नये लवंडों से लेकर बूढ़ों को काफी सता रही,
वो साले लँड़कढ़े चौबिसों घंटे लाइक-शेयर कर-
चढ़ा दिये हैं इस भसंड को खूब चने के झार।

दयानिधि अब तो लो अवतार….!

अंत में राय साहब के 2018 में आने वाले महासंग्रह “दयानिधि अब तो लो अवतार….! (भाग पाँच) पर उन्हें अपनी ढेर सारी शुभ कामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके लिए एक दोहा लिखता हूँ….

आगे बढ़ते जाइए ,गाते सुन्दर गान !
कृपा करें माँ शारदे,मिले सदा सम्मान !!

संजय कुमार गिरि

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...