बिहार के बाद अब पड़ोसी पश्चिम बंगाल ने भी गुटखा व पान मसाले पर पाबंदी लगा दी है. फिलहाल, यह पाबंदी सात नंवबर से एक वर्ष के लिए लगाई गई है. उसके बाद इसके प्रभाव की समीक्षा के बाद इसे जारी रखने पर निर्णय किया जाएगा. यहां शुक्रवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बोला गया है कि निकोटीनयुक्त किसी भी वस्तु का निर्माण, भंडारण औऱ बिक्री करने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अधिसूचना में सिगरेट का जिक्र नहीं है.