Breaking News

नवयुग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

लखनऊ। संविधान नियमों और कानूनों का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण करने की दिशा विनियमित करता है। संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक जिम्मेदारियों को भी परिभाषित करता है। भारत सरकार के राजनीतिक सिद्धांत, शक्तियां और अभ्यास संविधान पर आधारित हैं। 26 नवंबर का दिन भारत में लोकतंत्र के इसी ग्रंथ से जुड़ा हुआ है।

टीएमयू नर्सिंग स्पोर्ट्स ब्रह्मोत्सव का रंगारंग शंखनाद

नवयुग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

भारत में हर साल 26 नवंबर के दिन को राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया जाता है। इस दिन को साल 2015 से मनाया जा रहा है। संविधान दिवस के इस राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं संविधान को ध्यान में रखकर विभिन्न आकृतियों के माध्यम से अपने विचारों को दीवार पर उत्कृष्ट किया। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ऐश्वर्या सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय, डॉ मनीषा बड़ौनियां एवं चंदन मौर्य द्वारा किया गया।

Please watch this video also

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे बीएड विभाग की प्रोफेसर राशीदा खातून एवं अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अंजुला कुमारी शामिल रहीं। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा..

प्रथम स्थान- आस्था गौतम बीएससी तृतीय सेमेस्टर।
द्वितीय स्थान- शिवानी शर्मा, बीएससी तृतीय सेमेस्टर।
तृतीय स्थान- आयुषी सिंह, बीएड तृतीय सेमेस्टर।
सांत्वना- सिमरन, बीए पंचम सेमेस्टर सेमेस्टर।

नवयुग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को संविधान दिवस से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं संविधान के महत्व के विषय में बताया एवं यह भी बताया कि आज के दिन ही संविधान को अंगीकृत किया गया था। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गायन के साथ किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

8 साल की सहर अम्मी से पूछ रही ये सवाल; जिंदगीभर का दर्द दे गया पांच मिनट का बवाल

संभल:  संभल की जामा मस्जिद के पास हुए बवाल में जो कुछ हुआ उसे खबरों ...