Breaking News

आरएसएस से जुड़ी ‘भारत माता’ की तस्वीर पर विवाद, राजभवन में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम किया गया रद्द

तिरुवनंतपुरम:  केरल सरकार का पर्यावरण दिवस कार्यक्रम विवाद की वजह से राजभवन से हटा दिया गया। ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब राजभवन की ओर से कार्यक्रम में ‘भारत माता’ की एक तस्वीर लगाने और उस पर फूल अर्पित करने की मांग की गई। यह तस्वीर आमतौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में उपयोग की जाती है। इस मांग को केरल सरकार के कृषि विभाग ने असंवैधानिक बताया और विरोध जताते हुए कार्यक्रम का स्थान बदल दिया। यह कार्यक्रम बाद में सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय के दरबार हॉल में आयोजित किया गया।

क्या था मामला?
मामले में राज्य के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने बताया कि पहले कार्यक्रम की रूपरेखा राजभवन ने तय की थी और सरकार ने उसे स्वीकार भी कर लिया था। लेकिन बुधवार शाम को अचानक कार्यक्रम में एक नया बिंदु जोड़ा गया – भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण करना। मंत्री प्रसाद ने कहा, ‘हम भारत माता का सम्मान करते हैं, लेकिन कार्यक्रम में ऐसी तस्वीर लगाना जो सिर्फ एक खास संगठन (आरएसएस) से जुड़ी हो, यह संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है।’ उन्होंने यह भी कहा कि राजभवन एक संवैधानिक कार्यालय है और वहां किसी एक विचारधारा से जुड़ी तस्वीर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

आखिरी समय में बदला गया स्थान
राजभवन की ओर से यह बदलाव अचानक और अंतिम समय में किया गया, जिससे कृषि विभाग को जल्दबाजी में कार्यक्रम का स्थान बदलना पड़ा।

About News Desk (P)

Check Also

CM हिमंत का दावा- असम में अतिक्रमण करने वालों में बिहार के लोग शामिल, दावों का करेंगे सत्यापन

गुवाहाटी:  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार जैसे राज्यों ...