पिछले वर्ष मई माह में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से विवाह करने वाली अदाकारा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द जोया फेक्टर’ (The Zoya Factor) के प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी चल रही हैं व इस बीच सोनम की प्रेग्नेंसी की खबरें भी कई बार उड़ी हैं। हालांकि अब एक खास वार्ता में सोनम कपूर द्वारा अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर जवाब दिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा व दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस द्वारा हाल ही में विवाह के गए है व विवाह के बाद से ही इन हीरोइनों की प्रेग्नेंसी के के बार समाचार आई है व अब इस पर सोनम ने अपनी बात रखीं हैं।
इस पर अदाकारा सोनम ने कहा, ‘ये ठीक है कि हमारे यहां विवाह के तुरंत बाद अगला कदम बेबी होना ही माना जाता है। ये बात ठीक है कि मैंने अपनी आने वाली फिल्म ‘द जोया फेक्टर’ के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया था तो मैं थोड़ी मोटी हो गई थी। हालांकि इसे भाग्यवश कहें या दुर्भाग्यवश पर मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं। लेकिन अच्छी बात ये है कि मैंने अभी 6 किलो वजन वापस घटा भी लिया है। ‘ फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो ‘द जोया फैक्टर’ की 20 सितंबर 2019 को रिलीज की जाएगी।