Breaking News

Corona Cases: पिछले 24 घंटे में फिर 4 हजार से ज्यादा लोगो की हुई मौतें, चौथे दिन आए 70 हजार से कम केस

देश में लगातार 36वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 18 जून तक देशभर में 26 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 32 लाख 59 हजार टीके लगाए गए. अबतक करीब 38 करोड़ 71 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

Srinagar: A worker walks inside a ward of Defence Research and Development Organisation (DRDO)’s 500 bed COVID-19 hospital with a capacity of 125 ICU beds and 375 beds with oxygen facility, after it was inaugurated by Lt Governor Manoj Sinha, at Khonomoh on the outskirts of Srinagar, Wednesday, June 9, 2021. (PTI Photo/S. Irfan)(PTI06_09_2021_000137B)

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार से नीचे था लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है।

 

About News Room lko

Check Also

बारामती सीट पर भारी जीत की ओर आगे बढ़ रहे अजित, सुनेत्रा पवार ने जताया जनता का आभार

बारामती। महाराष्ट्र की हाई-प्रोफाइल बारामती सीट पर उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ...