देश में कोरोना वायरस का संक्रमंण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 62538 नए मामले सामने आये हैं. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,27,074 पर पहुंच गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 886 लोगों की जान गई है और अबतक देश में कोरोना संक्रमण से 41585 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कुल 49769 लोग देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 13,78,105 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,07,384 है.
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग की जा रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक देश में कुल 2.27 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, गुरुवार को देशभर में कुल 5,74,783 टेस्ट किए गए हैं.