Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत के बाद अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

औरैया/बिधूना। नगर में जिला पंचायत द्वारा आवंटित दुकानों में अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण कार्य रोक कर उन्हें तोड़ने की कार्यवाई की।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह को आज सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के दुकानों पर अवैध कब्जा कर उनपर निर्माण कराया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल इस मामले से अवगत कराया।

जिसके बाद जिलाधिकारी औरैया के निर्देश पर बिधूना उपजिलाधिकारी राशिद अल्वी, बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप व बिधूना कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को बंद करवा कर उसे तुड़वा दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने कहा है कि जो कोई भी जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली संपति व दुकानों पर अवैध कब्जा या निर्माण कार्य करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर प्रशासन की तरफ से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...