Breaking News

सुल्तानपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई पांच

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि मोहम्मद अरशाद (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम कल्याणपुर बल्दीराय जनपद सुलतानपुर गुजरात के अहमदाबाद से दिनांक 6 मई को ट्रक द्वारा सुल्तानपुर आए थे। जिनके साथ तीन अन्य व्यक्ति क्रमशः आफताब ,जाहिद अली एवं मुनव्वर भी थे। उपरोक्त चारों व्यक्तियों को दिनांक 6 मई 2020 को ही फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया। दिनांक 7 मई 2020 को मोहम्मद इरशाद का सैंपल लिया गया। जिनकी जांच रिपोर्ट आज दिनांक 10 मार्च 2020 को अपराह्न में प्राप्त हुई है। आईआईटीआर लखनऊ की जांच रिपोर्ट में उपर्युक्त मोहम्मद अरशाद कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं किंतु कोविड -19 के कोई लक्षण नहीं है।

मोहम्मद अरशाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित L-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। उनके साथ आए तीन अन्य व्यक्ति आफताब जाहिद अली एवं मुनव्वर की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है ग्राम कल्याणपुर तहसील बल्दीराय के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की कार्यवाही की जा रही है जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के जो भी उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें जिससे संक्रमण से बचा जा सके,जागरूक बने, घर में रहे, सुरक्षित रहे।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...