Breaking News

वरिष्ठ अधिकारी हरि शंकर वर्मा ने रेल परिवहन प्रबन्धन संस्थान लखनऊ के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया

लखनऊ। भारतीय रेल यातायात सेवा के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हरि शंकर वर्मा (Hari Shankar Verma) ने आज पदोन्नति पर लेवल-16 में भारतीय रेल परिवहन प्रबन्धन संस्थान (Rail Transport Management Institute), लखनऊ के महानिदेशक (Director Genera) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।

राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 154 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

श्री वर्मा ने इसके पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों जैसे कि अपर मण्डल रेल प्रबन्धक, मध्य रेलवे, मुम्बई, मण्डल रेल प्रबन्धक सलेम मण्डल, दक्षिण रेलवे, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक, मध्य रेलवे, मुम्बई एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक, दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय, हुबली का पद सुशोभित किया। सभी पदों पर रहते हुए श्री वर्मा ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किये।

Hari Shankar Verma को भारतीय रेल का विशिष्ट रेलमंत्री पुरस्कार दो बार एवं महाप्रबन्धक स्तर के कई पुरस्कार मिल चुके हैं। श्री वर्मा ने सिंगापुर, मलेशिया एवं इटली में प्रबन्धन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं वर्तमान में उन्हें रेल यातायात एवं प्रबन्धन का विशेषज्ञ माना जाता है। इसके अलावा कर्मचारी एवं अधिकारी के प्रशिक्षण में भी उन्हें महारत हासिल है।

ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में किया गया एनसीसी गर्ल्स कैडेटों का वार्षिक सामूहिक ट्रेनिंग का शुभारंभ

इस वर्ष से भारतीय रेल प्रबन्धन सेवा (IRMS) के प्रशिक्षण का दायित्व भी उन्हें दिया गया है जिसका पहला बैच इस वर्ष से आरंभ होगा। उनके कुशल नेतृत्व में वर्ष 2022-23 में दक्षिण पश्चिम रेलवे मुख्यालय, हुबली में परिचालन के विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किये जो अब तक के श्रेष्ठ हैं। हरि शंकर वर्मा (Hari Shankar Verma) ने रेलवे बोर्ड से मिले हुए सभी लक्ष्यों को पूरा किया एवं अब तक की सर्वश्रेष्ठ माल ढुलाई एवं राजस्व को अर्जित किया । उन्होंने कर्नाटक में पदस्थापित रहते हुए कई यात्री गाड़ियों का भी शुभारंभ किया जो अब काफी लोकप्रिय हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...