Breaking News

Corona: योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कर्मचारियों को Work From Home का निर्देश

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से बढ़ने के कारण एहतियात के तौर पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने का निर्देश दिया है। यह आदेश सरकारी और प्राईवेट दोनों तरह के कर्मचारियों के लिए दिया गया है।

कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

बता दें यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ऐसे फैसले लिए हैं। सरकार ने यह निर्णय सरकारी विभागों से भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है। सरकार ने सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों को भी आदेश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की व्यवस्था बनाएं। इसके अलावा सरकार ने सूबे में सभी तरह के सभी धरना-प्रदर्शनों पर भी रोक लगा दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

देवबंद में NIA और ATS की छापेमारी, बिहार के युवक को साथ ले गई टीम, विदेशी फंडिंग का शक

देवबंद:  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने संयुक्त रूप से छापा ...