Breaking News

दुनिया में बहुत जल्द तबाही मचा सकता हैं कोरोना का BF.7 सब वेरिएंट, WHO ने दी चेतावनी…

पूरी दुनिया में कोरोना के मामले फिलहाल घट तो रहे है, लेकिन सिंगापुर में सार्स-कोव-2 वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से जुड़े मामले सामने आने से एक बार फिर सनसनी फैलने लगी है.  BF.7 जिसे बीए.2.75.2 के नाम से भी जाना जाता है.

कोविड ओमीक्रोन वेरिएंट BA.5.2.1 का एक उप-वंश है. चार अक्टूबर को यंताई और शोगुआन शहर में BF.7 का पता चला था. सब वेरिएंट BA.5.1.7 पहली बार चीन  में पाया गया.हालांकि अभी तक ‘XBB’ संक्रमण घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अत्यधिक संक्रामक बीएफ.7 सब वेरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी. इस बीच, चीन के गोल्डन वीक  के दौरान छुट्टी का खर्च सात वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है, क्योंकि व्यापक कोविड ने लोगों को  यात्रा करने से हतोत्साहित किया है.

सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार 732 नए मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मामले ‘XBB’ वेरिएंट के हैं. देश में बीते दो महीने में पहली बार मंगलवार को 10 हजार से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए.

 

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत कर रहा चीन, पड़ोसी के लिए आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियां बना रहा ड्रैगन

चीन, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नौसेना को मजबूत करने में जुटा है। इसी के तहत ...