Breaking News

तीन बच्चों के साथ दंपती ने निगला जहर, हालत गंभीर, इस वजह से उठाया कदम

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के देहरादून-हाईवे पर बाइक सवार दंपती ने अपने तीन बच्चों संग जान देने का प्रयास किया। बताया गया कि बाइक रोककर दंपती ने हाईवे किनारे तीन बच्चों के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। राहगीरों द्वारा देखे जाने पर गंभीर हालत मे सभी को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

बाइक रोकी और पति पत्नी ने बच्चों सहित किया जहरीले पदार्थ का सेवन
देहरादून हाईवे पर हरोड़ा गांव के निकट बन रहे पुल के समीप बाइक सवार दंपती अपनी बाइक रोक कर खडे़ हुए थे। कुछ देर बाद ही दंपती सहित बच्चों की तबीयत अचानक से खराब होनी शुरू हुई और सभी उल्टियां करने लगे। माैके से गुजर रहे राहगीर ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है।

राहगीरों ने देहरादून की ओर से आती हुई एक प्राइवेट गाड़ी से सभी को नजदीकी हरोड़ा सीएचसी पर पहुंचाया, जहां पर चिकित्साकों ने सभी की जांच कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।गंभीर हालत में महिला ने बताया कि उसका नाम रजनी है। वह अपने पति विकास पुत्र कर्म सिंह, बेटी परी (6),पलक(3) व बेटा विवेक डेढ़ वर्ष के साथ है। महिला ने बताया कि वे नन्दी फिरोजपुर के रहने वाले हैं।महिला के अनुसार उन्होंने जहरीला पदार्थ इस लिए खाया है क्योंकि उनके ऊपर बहुत कर्ज है। इससे परिवार बहुत परेशान है और जान देना चाहते हैं। पांच लोगों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...