लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय (Bhasha University) की एनसीसी कैडेट कार्पोरल वैष्णवी मिश्रा (Vaishnavi Mishra) का चयन विशिष्ट राष्ट्रीय एकता शिविर में हुआ है। वैष्णवी आज लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना होंगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कैंप है जो 15 जून से 26 जून के मध्य श्रीनगर (कश्मीर) में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में उत्तर प्रदेश से पालिका एनसीसी कैडेट चयनित हुई हैं, जिनमें से कार्पोरल वैष्णवी मिश्रा एक है। विश्वविद्यालय की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) बुशरा अलवेरा ने बताया कि इस शिविर में भारत के विभिन्न प्रांतों से 220 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे, जो अपने क्षेत्र की संस्कृति को राष्ट्रीय एकता के सुर में पिरो कर प्रदर्शित करेंगे।
छात्रों के लिए एक और मौका, भाषा विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में प्रवेश पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ाई
इससे पूर्व भी विश्वविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित शुरू में प्रतिभाग कर चुके हैं। अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने कैडेट को शुभकामनाएं दी।