Breaking News

साइबर अपराधी ने पार किये 96 हजार रुपये, साइबर सेल ने 24 घंटे में पूरी रकम वापस करायी

• कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हुई थी ठगी

• लोगों को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहा हैं साइबर अवेरनेस प्रोग्राम

औरैया। नगर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी अंकुर पाठक से साइबर ठगों ने काल कर 96,151 रुपये ठग लिए। जिसकी शिकायत उन्होंने औरैया पुलिस अधीक्षक चारु निगम से की। जिसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को औरैया की साइबर सेल टीम ने अंकुर पाठक की रकम को वापस करवा दिया। इस रकम वापसी के बाद साइबर क्राइम का शिकार हुए अंकुर पाठक ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

👉फाइलेरिया एमडीए अभियान के तैयारियों की हुई गहन समीक्षा

साइबर अपराधी ने पार किये 96 हजार रुपये, साइबर सेल ने 24 घंटे में पूरी रकम वापस करायी

अंकुर पाठक ने बताया कि एक अगस्त को एक व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताकर फोन किया और मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी नंबर पूछ लिया और मेरे खाते से 96,151 की धोखाधड़ी कर ली। इस प्रकरण की शिकायत उन्होंने तत्काल एसपी से की, जिसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। साइबर सेल की टीम ने 24 घंटे के अंदर अंकुर पाठक के पूरे रुपये वापस करा दिए।

साइबर अपराधी ने पार किये 96 हजार रुपये, साइबर सेल ने 24 घंटे में पूरी रकम वापस करायी

साइबर सेल टीम प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ विजय कुमार व अनुराग मिश्रा ने इस प्रकरण में सफलतापूर्वक खुलासा किया। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि जनपद औरैया में साइबर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले आकर्षक बीमा लाभ, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने व क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स को रीडीम कर आकर्षक गिफ्ट देने का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे बचने के लिए किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहें। लालच में न आएं, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें।

फ़िरोज़ाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, खुलासे के लिए चार टीमें गठित

साइबर अपराधी ने पार किये 96 हजार रुपये, साइबर सेल ने 24 घंटे में पूरी रकम वापस करायी

किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें। अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा (नोडल साइबर सेल) के निर्देशन में साइबर सेल आम जनता को जागरूक करने के लिए कस्बा, गांव, व्यापारिक संगठनों, विद्यालय व कालेज में साइबर अवरनेस प्रोग्राम चला रही है।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...