रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र लालगंज की साजिदा पत्नी गब्बार को Cyber criminals साइबर अपराधियों ने निशाना बनाते हुये उसके खाते यूनाइटेड बैंक लालगंज के एटीएम बूथ से 20 हजार रूपया पार कर दिया।
Cyber criminals ने
साइबर अपराधियों Cyber criminals ने उन्हें तब निशाना बनाया जब महिला पैसा निकालने एटीएम पर गयी थी। उसने मात्र दो हजार रूपये एटीएम से निकाले तभी वहीं पर खडे दो युवको ने उसका एटीएम ले लिया और उसे साइड मे खडे होने को कहा। इसी बीच युवको ने 20 हजार रूपया उसके खाते से एटीएम के जरिये निकाल लिया।
मैसेज आने पर पैसे निकल जाने की जानकारी हुयी। महिला ने लालगंज कोतवाली मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की है। वहीं केनरा बैंक के एटीएम से भी एक खाताधारक के खाते से 1500 रूपये निकल जाने का मामला प्रकास मे आया है। दोनो मामलो की सूचना पीडितो ने लालगंज पुलिस को दी है।