Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन

वाराणसी। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ ने आज प्रातः साइकिल रैली को गोल्फ कोर्स मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय, भुल्लनपुर, इण्टर कॉलेज, कंचनपुर कॉलोनी होते हुए जिला प्रशिक्षण केन्द्र स्काउट एवं गाइड कार्यालय होते हुए कम्युनिटि हॉल पर समाप्त हुआ।

साइकिल रैली में भारत स्काउट गाइड एवं जिला स्काउट गाइड के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया जो अपने साथ समस्त साइकिल पर राष्ट्रीय एकता पर स्लोगन के प्लेकार्ड लगाए हुए थे। रास्ते भर नारो से ओतप्रोत और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय जैसे गगनचुंबी नारों से सम्पूर्ण बरेका परिसर को गुंजायमान कर दिया।

रैली मे जिला संगठन के मुख्य जिला आयुक्त एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पीके सिंह, जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ सामाग्री प्रबंधक/आयात अनिमेष वर्मा, सहायक जिला आयुक्त एवं प्राचार्य बरेका इण्टर कालेज, आरके सैनी, जनसंपर्क अधिकारी, राजेश कुमार एवं बरेका के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

साइकिल रैली का शुभारंभ करने से पूर्व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इन्जीनियर अमिताभ साइकिल रैली में भाग लेने वाले बच्चों से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के अहम योगदान की चर्चा एवं विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल का हमारे अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में उच्च स्थान है।

नैतिकता पर आधारित कार्य-संस्कृति की स्थापना तथा राष्ट्र-सेवा के लिए हम सभी देशवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे। उपरोक्त रैली मे 268 स्काउट गाइड, रोवर रेन्जर, स्काउटर गाइडर, एवं जिला पदाधिकारी शामिल हुये।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ILSSD-2025 में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन, VC प्रो आलोक कुमार राय को मानद फैलोशिप

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग (Department of Zoology) ने ‘इनॉवेशन इन लाइफ साइंसेज़ फॉर ...