गोण्डा। गोण्डा की बेटी अविका सुरभित ने लखनऊ में डांस प्रतियोगिता Dance competition में जीत कर जिले का नाम रौशन कर दिया। अविका को एस पी एसोसिएट्स द्वारा मैडल एवम बुटीक देकर सम्मानित किया। मेगा सिंगिंग एंड डांस कॉम्पिटिशन लखनऊ द्वारा द राइज़िंग टैलेंट्स 2018 अवध आइकॉन अवार्ड्स का आयोजन बुद्धा रिसर्च आडोटोरियम में किया। जिसका उद्घाटन केबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया , उन्होंने कहा कि यह स्टेज बच्चों के लिए वरदान है ।
Dance competition के को-ऑर्गनाइजर
डांस प्रतियोगिता के को-ऑर्गनाइजर इसी का नाम जिंदगी , अनन्या फाउंडेसन, सिद्दिकी डेवलपर्स, श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन, ए एन एन एशियन न्यूज़ नेटवर्क, क्राइम पेज, सनी पावर स्टेरिंग रहे।प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए बाल एवं युवा कलाकारों ने नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित करके किया ।तथा कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से नृत्य कलाकार सिमरन खान ने किया। ततपश्चात ईशा सिद्दीकी ने कई बेहतरीन गीत गाए तथा उनकी आवाज के जादू से तालियों से प्रेक्षा गृह गूंज उठा ,रंग बिरंगी लाइटों तथा मधुर संगीत दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में महान निर्णायक गण मधु तिवारी ,आरती पॉल, राखी अग्रवाल, नेहा चंद्र, तथा कविता शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालन जुनैद खान एवमआमिर मुख्तार ने किया। कार्यक्रम में एक्टिव अमूल के सिक्योरिटी मैनेजर पवन श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।