Breaking News

यूपी में 28 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार, दिन व रात के तापमान में गिरावट

प्रदेश में आगामी 28 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बीते चौबीस घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश रिकार्ड की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मानसून के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने में अभी दो-तीन का समय लग सकता है। स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। फिलहाल पुरवाई और बदली की वजह से दिन व रात के तापमान में गिरावट बनी हुई है। थोड़ी उमस है।

इस दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 29 सेंटीमीटर बारिश हमीरपुर के राठ में रिकार्ड की गई। इसके अलावा महोबा में 16, चरखारी में 14, झांसी के मउरानीपुरी में 12, कानपुर नगर में 11, फतेहपुर के बिंदगी में 11, हमीरपुर के मौदहा में 6 और झांसी में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...