Breaking News

दया करुणा फाउंडेशन ने झुग्गी बस्ती के बच्चों संग मनाया नवरात्रि महोत्सव

लखनऊ। दया करुणा फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल संग्रहालय चारबाग में राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने नवरात्रि के अनुरूप सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

फाउण्डेशन की अध्यक्षा दीप्ति जेटली ने बताया कि नृत्य नाटिका में मां दुर्गा के रूप में प्रियंका पांडे ने बहुत ही सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया। बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का सुन्दर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की सह संयोजक राखी सिंह ने सभी कन्याओं को सुंदर उपहार भी दिए।

एंकर मनीष पंडित ने सुंदर मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में राखी सिंह, रागिनी श्रीवास्तव,विद्या भूषण सोनी, प्रियंका पांडे, मनीष पंडित और इरशाद राही उपस्थित रहे। बस्ती के छोटे बच्चों में चांदनी, प्रिया, ममता, रेणु, रोशनी, लक्ष्मी और सारा ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की सुन्दर प्रस्तुति का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के समापन पर मनीष पंडित, विद्या भूषण, राखी सिंह और प्रियंका का सम्मान हुआ।खादी विभाग की ओर से दीप्ति जेटली का सम्मान रागिनी श्रीवास्तव ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...