Breaking News

श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, एक की मौत 30 घायल

फिरोजाबाद के टूण्डला थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक डीसीएम के पटलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल है.तीन लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें आगरा रेफर किया गया है।

हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु एटा जनपद के रहने वाले है जो फ़िरोज़ाबाद के उसायनी गांव स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा के दर्शन के लिए आये थे.सभी श्रद्धालु डीसीएम में सवार होकर आये थे.डीसीएम में करीव 35 श्रद्धलु सवार थे जो दर्शन करने और ध्वजा चढ़ाने के बाद लौट कर जा रहे थे।

टूण्डला थाना क्षेत्र में राजा का ताल पुलिस चौकी के पास गांव नगला हरिश्चंद्र के निकट डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी.हादसे से अफरा तफरी मच गयी।

चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार सभी लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुयी है जिसका नाम सुशील कुमार है जो कि एटा जनपद के सकरौली इलाके के रहने वाले है.हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...