औरैया। जिले के सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में की कोविड एल-टू फैसिलिटी में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन, आयुर्वेदिक काढ़ा, भाप व फल आदि की व्यवस्था किए जाने हेतु विभिन्न यूनियनों, व्यापार मंडल व आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर बताया कि जिले के चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में कोविड एल_टू फैसिलिटी में महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थान एवं गोवंश संरक्षण ट्रस्ट एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकारी औरैया द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत वहां भर्ती भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन, आयुर्वेदिक काढ़ा, भाप व फल आदि की व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने जिले की मेडीकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, ईट-भट्टा एसोसिएशन, व्यापार मण्डल एवं आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा की है और कहा कि जो भी लोग इस महामारी काल में स्वेच्छा से सहयोग करना चाहें वह कर सकते हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर