Breaking News

लखनऊ के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र में बुधवार शाम नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी अभिषेक केसरवानी को सरेराह कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी.

पुलिस सूत्रों ने बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी पर विकास नगर क्षेत्र में कार सवार तीन बदमाशों ने उस समय गोली बरसायी जब वे दुकान बंद कर पत्नी के साथ जा रहे थे. इस अप्रत्याशित हमले में केसरवानी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केसरवानी के सीने में गोली लगी है हालांकि पुलिस ने बताया कि कारोबारी के हाथ से छूती हुयी गोली निकली है और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. महानगर के आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कड़ी कर दी गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरकू घाटी: प्रकृति की गोद में शांति और खूबसूरती का अद्भुत अहसास

अरकू घाटी, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में स्थित एक अद्भुत पर्यटन स्थल है। यह ...