Breaking News

मासूम की डूब कर मौत

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक मासूम की खेल-खेल में दोस्तो संग तालाब में नहाते वक्त डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पहुंची पुलिस ने उसे आनन-फानन में ट्रॉमा में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद मासूम के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, माड़ियांव के छोटा खुदान निवासी जयकरन का 12 वर्षीय बेटा सत्यम शर्मा सोमवार शाम को दोस्त रितेश व अन्य के साथ घर के पास ही बने तालाब में नहाने गया था। सारे दोस्त नहा रहे थे कि इतने में सत्यम तालाब में डूबने लगा।
साथियों ने बचाने का प्रयास किया और असफल होने पर शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा किया। इसके साथ ही उसके साथियों ने सत्यम के घर पर जानकारी दी। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों और पुलिस ने उसे ट्रामा भेज दिया। यहां सत्यम की मौत हो गयी। सत्यम के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

प्रतिष्ठित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभु

मुंबई। प्रख्यात बाल अधिकार कार्यकर्ता व अधिवक्ता भुवन ऋभु (Advocate Bhuvan Ribhu) को वर्ल्ड लॉ ...