Breaking News

बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी के आस पास के क्षेत्रों में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि ने किसानो की फसलो का काफी नुकसान हो गया है,किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल आधी पकी हुई खड़ी है लेकिन बेमौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि और आंधी आने से फसल बिल्कुल गिर गई है।

तहसील मोहम्मदी के बिजौलिया खानपुर के किसान प्रताप सिंह ने बताया कि सरसों की फसल पकी हुई खेतों मे खड़ी थी लेकिन बैमोसमी बरसात ने सरसो को गिरा दिया वही गेहूं कि फसल अधपकी थी वह तो पूर्ण रूप से गिर गयी।

आँधी इतनी ज्यादा आई कि फसल तो गिरी ही गिरी बड़े बड़े पेड भी जमीन से उखड़ गये टीन शेड उड़ गये लोगो के मकानों की दीवारें गिर गयीं आम के पेड़ो का बौर गिर गया एक तरह से कहा जाये तो इस आँधी पानी ने किसानों को बर्बाद कर दिया और अभी मौसम का मिजाज बदला नही है क्षेत्र के गांव फरेन्दा शंकरपुर राजा बगरेठी बिजोलिया खानपुर आदि में किसानों का भारी नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...